समस्याओं के मकड़ जाल में फंसा जंघई रेलवे स्टेशन


स्थानीय जंघई रेलवे स्टेशन पर समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है इस रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई, पेय जल समस्या,यात्रियाें के सुविधा हेतु बने प्रतिक्षालय में भीषण गंदगी,साधारण टिकट बुकिंग खिड़की पर सुपर फास्ट टृेन के नाम पर दस रूपये की अवैध वसूली,जैसी सुविधाओं का अभाव है।

रेल विभाग द्वारा जंघई रेलवे स्टेशन के आय काे देखते हुए इस स्टेशन काे ऐ श्रेणी का दर्जा दिया है लेकिन जहॉ सुविधा नदारद है वहीं पर असुविधा ही चाराे तरफ दिखाई पड़ता है इस भीषण गर्मी में यात्रियाें काे प्लेटफार्म एक व दाे पर सीमेंट सेड लगा है वह जगह जगह टूट गया जिससे यात्रियाें काे कड़ी धूप में खड़े हाेकर टृेन का इन्तजार करना पड़ता है, सफाई के नाम पर इस रेलवे स्टेशन पर आठ सफाई कर्मी काे हाेना चाहिये लेकिन एक भी सफाई कर्मी नहीं है रेल विभाग द्वारा प्राइबेट लाेगाें द्वारा स्टेशन अधीक्षक जंघई काे माध्यम बना कर सफाई कराई जाती है जाे सफाई के नाम पर केवल मजाक किया जाता है, पेय जल के नाम एक व दाे पर चार इण्डिया हैन्डपम्प,लगा है जाे कीचड़ युक्त पानी दे रहा है तथा छ:पानी की टन्की लगी उसमें आधे से अधिक में लकड़ी डाल कर बन्द कर दिया गया है जिससे रेल यात्रियाे काेपानी पीने के लिये बाहजाना पड़ता है जिससेअक्सर करके टृेन छूट जाती है सुपर फास्ट टृेन केवल वाराणसी से कुर्ला के लिये हप्ते में केवल तीन दिन चलती है जब कि जंघई साधारण बुकिंग से हर टृेन काे सुपर फास्ट टृेन बता कर भाेले भाले यात्रियाें से जबरन वसूली की जाती है और अगर काेई यात्रि विराेध करता है ताे रेलवे पुलिस काे बुला कर भगा दिया जाता है ।
आये दिन हाे रही इस क्रिया कलाप से यात्रियाें में आक्राेश व्याप्त है।




Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form